करंट से एक परिवार के तीन बच्चों की मौत बिजली विभाग की लापरवाही : दीपक प्रकाश

रांंची : बीते 14 अगस्त को कांके थाना क्षेत्र के अरसंडे में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गयी थी। घटना को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश बोड़ेया में शोकाकुल परिवार से मिले।

इस दौरान उन्होंने घटना की पूरी जानकारी लेते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। वहीं घरों के बेहद करीब से गुजरते 11 हजार वोल्ट के बिजली के तारों का अवलोकन करते हुए घटना को विद्युत विभाग की लापरवाही बताते हुए दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार से परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की।

उन्होंने कहा है कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह दु:खद घटना हुई है। आवासीय कॉलोनी में घरों और स्कूल के पास 11 हजार वोल्ट का तार काफी नीचे लटक रहा है। परिवार की सुध लेने न अबतक न तो राज्य सरकार आई है और न ही कोई अधिकारी।

बताते चले कि घर की छत पर तिरंगा लगाने के क्रम में 11 हजार वोल्ट बिजली के तार की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। परिवार केे दो सगे भाई बहन विनीत झा और पूजा झा सहित उनकी चचेरी बहन आरती की मौत पर परिवार के लोग सदमे में हैं।

By Admin

error: Content is protected !!