गुमला: रायडीह प्रखंड के जेएसएलपीएस की दीदी को रीड अलॉन्ग एप्लीकेशन की जानकारी दी गई। लगभग 50 की संख्या में उपस्थित दीदी को इसके लिए प्रशिक्षित किया गया, जिससे वह अपनी रीडिंग स्किल को बढ़ा सकें साथ ही इन के माध्यम से जनमानस तक इसको पहुंचाने का प्रयास पीरामल फाउंडेशन की एडीसी टीम के द्वारा किया जा रहा है।
मौके पर उपस्थित पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर ने बताया की यह ऐसा ऐप्प है जो मुख्य रूप से बच्चो के लिए तैयार किया गया है, इसका उद्देश हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा को पढ़ने – लिखने के कौशल को बेहतर बनाने में मदद करेगा तथा यह ऐप बच्चो को पढ़ने के लिए भी प्रोत्साहित भी करेगा। यह एप्लिकेशन प्ले स्टोर पर ‘रीड अलॉन्ग’ नाम से उपलब्ध है।
इस ऐप में करीब 40 मिलियन से ज़्यादा छोटी छोटी कहानियां हैं जिसे बच्चे अंग्रेजी और हिंदी दोनो भाषाओं में पढ़ सकते हैं। इस एप्लिकेशन में पूरी प्रक्रिया के दौरान दिया नाम की बच्ची, बच्चो को निर्देशित करती रहती हैं जिससे किसी भी शब्द को सही से पढ़ने में मदद मिलती हैं। इस मौके पर पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर मॊहसिन हाशमी, प्रोग्राम लीड प्रमोद जायसवाल, जेएसएलपीस के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।

