खेल-कूद के साथ जीवन में भी अनुशासन जरूरी : विजयंत

रामगढ़: भुरकुंडा स्थित ए’ला एग्लाइज विद्यालय में शनिवार को अन्तर सदनीय क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन -2 का शुभारम्भ हुआ। टूर्नामेंट का उद्धघाटन जवाहर नगर पंचायत की मुखिया फूलमती देवी ने किया। अवसर पर खिलाडियों को संबोधित करते हुए मुखिया ने बच्चों को खेल-कूद का महत्व बताया। कहा कि विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल बहुत जरुरी है।

टूर्नामेंट पहला मैच बुद्ध सदन बनाम वाल्मीकि सदन के टीम के बीच खेला गया। जिसमें बुद्ध सदन की टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्र रक्ष चुना। वाल्मीकि सदन की टीम ने 10 ओवर में कुल 84 रन बनाये वहीं दूसरी ओर बुद्ध सदन की टीम ने कुल 8 ओवर में  85 रन बनाकर विजयी हुई। बुद्ध सदन की टीम ने वाल्मीकि सदन की टीम को पांच विकेट से हराया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच बुद्धा सदन के अविनाश कुमार रहे।

वहीं टूर्नामेंट का दूसरा मैच टैगोर बनाम नेताजी सदन के बीच खेला गया। नेताजी सदन के टीम ने टॉस को जीतकर क्षेत्र रक्षण करने का फैसला लिया। पहली पारी में टैगोर सदन के टीम ने 122 रनों का लक्ष्य नेताजी सदन की टीम को दिया और दूसरी पारी में नेताजी ने 10 ओवर में मात्र 44 रन में ऑल आउट हो गई। टैगोर सदन की टीम ने 78 रनों से जीत हासिल की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच टैगोर सदन के फरहान रहे।

बताया गया कि टूर्नामेंट का आयोजन 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा कराया जा रहा है। ग्रुप A और ग्रुप B में वाल्मीकि सदन, बुद्ध सदन, टैगोर सदन, नेताजी सदन, अशोका सदन और आर्यभट्ट सदन की टीमें टूर्नामेंट में शामिल हैं। प्रतियोगिता के तहत आगे 13 और 20 जुलाई को भी मैच खेले जाएंगे। जबकि 27 जुलाई को फाइनल मैच खेला जाएगा। दूसरे मैच के समापन में प्राचार्य विजयंत कुमार ने कहा कि खेल-कूद से अनुशासन की भावना बढ़ती है। जीवन में सफलता के लिए अनुशासन बेहद जरूरी है।

आयोजन को सफल बनाने में खेल शिक्षक कंचन सोनी केजी प्राचार्या अंजू पटेल, धर्मेश सोनी, अनुराग मद्धेशिया, गौरव साहू, विश्वक सेन, सूरजदेव सिंह, कृष्ण अम्बष्ठा, सुनील कुमार साहू, मिथिलेश बेदिया‌, कंचन दास, रुचि सिंह, सीमा मुंडा, अंजली सिंह प्रियंका पटेल, गीता प्रसाद, सहित अन्य शिक्षकों का योगदान रहा।

By Admin

error: Content is protected !!