उरीमारी (हजारीबाग): डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स अंतर्गत डीएवी उरीमारी में गुरुवार को खो-खो और स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें डीएवी जोन-एफ के लगभग 160 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। स्कूल परिसर में खो-खो का आयोजन किया गया। जबकि स्केटिंग का आयोजन भुरकुंडा के मतकमा चौक स्थित फोरलेन पर आयोजित किया गया ।
प्रतियोगिता में खो-खो बालक वर्ग अंडर 14 वर्ष में डीएवी उरीमारी, विजेता और डीएवी भरेचनगर उप विजेता बना। खो-खो प्रतियोगिता बालक वर्ग अंडर 19 के विजेता डीएवी कोडरमा और उपविजेता डीएवी भरेचनगर नगर रहा। खो-खो बालिका वर्ग में अंडर 17 विजेता डीएवी कोडरमा और उपविजेता डीएवी भरेचनगर रहा।
स्केटिंग में अंडर-14 बालक वर्ग से 500 मीटर इन-लाइन में प्रथम आयुम कुमार गुप्ता, डीएवी जूनियर, हजारीबाग, द्वितीय ओमय कुमार राज, डीएवी गिद्दी और तृतीय शिवम कुमार, डीएवी उरीमारी रहे। स्केटिंग बालिका वर्ग अंडर-14 वर्ग के 500 मीटर इन-लाइन में पहले स्थान पर डीएवी कोडरमा की समृधि सिं, दूसरे स्थान पर डीएवी हजारीबाग जूनियर के कृष्णा गोस्वामी रहे
स्केटिंग बालक वर्ग अंडर-14 के 500 कोयड्स में प्रथम इशान प्रसाद, डीएवी जूनियर हजारीबाग, द्वितीय रणवीर मेहता, डीएवी हजारीबाग, तृतीय: अक्षत कुमार डे, डीएवी उरीमारी |
स्केटिंग बालिका वर्ग अंडर-14 (500 कोयड्स) प्रथम गुंजन कुमारी, डीएवी जूनियर हजारीबाग, द्वितीय मान्या राज, डीएवी कोडरमा।
स्केटिंग बालक वर्ग अंडर-17 (500 कोयड्स) में प्रथम करण कुमार डीएवी उरीमारी, द्वितीय विवेक कुमार, डीएवी हजारीबाग रहे। स्केटिंग अंडर-19 बालक वर्ग (1000 मीटर इन-लाइन में प्रथम अंजन सिंह राजपूत, डीएवी हजारीबाग, द्वितीय निलय दीप, डीएवी उरीमारी रहे। स्केटिंग अंडर-19 बालिका वर्ग(1000 मीटर इन-लाइन) में प्रथम शमन, डीएवी उरीमारी रही। स्केटिंग बालक और बालिका बर्ग में डी एवी उरीमारी ओवर आल चैंपियन बना। जबकि डीएवी कोडरमा रनर अप बना ।
अवसर पर डीएवी उरीमारी प्राचार्य उत्तम कुमार राय, डीएवी गिद्दी के प्राचार्य एम.पी. चटर्जी और विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे।