रांची : 1985 बैच के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ चौधरी के मरणोपरांत बुधवार को आईपीएस एसोसिएशन झारखंंड ने शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
डोरंडा स्थित खुकरी कुटीर, जैप -वन के प्रांगण में शोक सभा हुई। जहां अमिताभ चौधरी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताया गया। स्व.अभिताभ चौधरी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर झारखण्ड पुलिस के सेवानिवृत्त एवं वर्तमान आईपीएस अधिकारियों ने उनके साथ अपने बिताये गये क्षण को सहकर्मियों के साथ साझा किया तथा भावुकतापूर्ण माहौल में उनसे जुुुड़ी यादों को जीवंत किया।