JAC 12th Result:  झारखंड में 12वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी

JAC 12th Result: झारखंड एकेडमी काउंसिल ने मंगलवार को 12 वीं बोर्ड के तीनों संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया।परीक्षा में 40.78 प्रतिशत छात्रों ने फर्स्ट डीविजन और 55.71 प्रतिशत छात्रों ने सेकेंड डिवीजन में परीक्षा पास की है। 

झारखंड सरकार शिक्षा विभाग के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह, निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्कर्ष शर्मा, जैक अध्यक्ष अनिल महतो ने संयुक्त रूप से 12 वीं के तीनों संकाय का रिजल्ट जारी किया है।

इस वर्ष राज्य के 740 परीक्षा केंद्रों पर 3 लाख 44 हजार 842 छात्रों ने 12 वीं की परीक्षा दी थी। जिसमें आर्ट्स के 224502, साइंस के 94433 और कॉमर्स के 25907 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इंटर वोकेशनल कोर्स में 729 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

JAC 12 वीं का रिजल्ट देखने के लिए Jacresults.com पर जाएं या नीचे दिए लिए लिंक को क्लिक कर सीधे साइट पर जाकर विषयवार रिजल्ट देखें।

साइंंस- https://www.jacresults.com/science/

कॉमर्स – https://www.jacresults.com/commerce/

आर्ट्स– https://www.jacresults.com/arts/

 

By Admin

error: Content is protected !!