भुरकुंडा: जलापूर्ति को लेकर जल संसाधन विभाग का किया घेराव

जवाहनगर सहित आसपास पानी की भारी किल्लत, लोग परेशान

रामगढ़: भुरकुंडा कोयलांचल के जवाहनगर में लोग पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं। समस्या को लेकर मंगलवार की सुबह समाजसेवी मुकेश राउत के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने सीसीएल की भुरकुंडा परियोजना स्थित जल संसाधन विभाग का घेराव किया। इस दौरान विभाग के प्रति रोष प्रकट करते हुए पानी की नियमित आपूर्ति की मांग की गई। वहीं मामले को लेकर इंजीनियर (इएंडएम) अंकुर विश्वनाथ ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर समस्या सुनीं और पहल करने का आश्वासन दिया।

इस संबंध में मुकेश राउत ने कहा कि जवाहनगर और आसपास लोग 10-15 दिनों से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। क्वायरी में एक ही पुराने मोटर से भुरकुंडा और रिवर साइड में पानी की सप्लाई होती है। मैन पावर होने के बावजूद संसाधन के अभाव में पानी आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो रही है। कहा कि इंजीनियर अंकुर विश्वनाथ ने 25 मई तक नया मोटर लगाए जाने का आश्वासन दिया है। 25 मई तक पहल नहीं होती है और जवाहनगर में नियमित जलापूर्ति नही होती है तो हमलोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

वहीं स्थानीय श्रीनवास अग्रवाल ने कहा कि जवाहर नगर में पानी के समस्या बढ़ती जा रही है। 10 -15 दिनों एकाध घंटे के लिए ही पानी की सप्लाई की जाती है। जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

मौके पर डीके पंडित, अमित साव, चंद्र मणि, शत्रुघ्न साव, रिंकू राम, दिलीप, बंटी, ओम, राजन राय, विजय गोस्वामी, विशाल, मनोज, अवधेश रोहित पटेल, राजू, विनोद, सोनू, हर्ष, समेत कई  शामिल थे।

 

By Admin

error: Content is protected !!