रामगढ़: जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन ने मंगलवार को अंबाजीत कॉलोनी, सयाल स्थित कार्यालय में मानवाधिकार दिवस मनाया। जिसमें कोयलांचल में एसोसिएशन का एक वर्ष पूरे होने पर पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया। अवसर पर प्रदेश, जिला और प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष मो. मकबूल शामिल रहे। उन्होंने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को मोमेंटम देकर सम्मानित किया। उन्होंने पदाधिकारियों को सभी पीड़ितों और लाचार लोगों को उनके अधिकार और न्याय दिलाने में पूरा सहयोग करने की बात कही।
मौके पर मो. काजिम युवा जिला सचिव, राजरानी देवी प्रदेश महासचिव, सुधा सिन्हा जिला सचिव, पिंकी देवी जिलाध्यक्ष रामगढ़, श्वेता देवी जिला उपाध्यक्ष, रिंकी पतरातू प्रखंड अध्यक्ष, सोनम देवी प्रदेश सचिव महिला संगठन सहित अन्य उपस्थित रहे।