रांची: विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार को आरंभ हुआ। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी के समक्ष झारखंड कैबिनेट के मंत्रियों और विधायकों ने शपथ ली।  शपथ ग्रहण के उपरांत सदन की कार्रवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा का यह विशेष सत्र 12 दिसंबर तक चलेगा।

वहीं मंगलवार को स्पीकर के लिए चुनाव किया जाएगा। जिसमें  सर्वसम्मति से विधायक रबीन्द्रनाथ महतो के स्पीकर बनने की पूरी संभावना है। पिछली सरकार में भी वे विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं। 11 दिसंबर को राज्यपाल संतोष गंगवार का अभिभाषण होगा।

 

By Admin

error: Content is protected !!