Jamshedpur DC held a meeting of the district level steering committee of mid-day meal.

जमशेदपुर: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में मिड डे मील की जिला स्तरीय स्टीयरिंग-सह-मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से विद्यालयों में मध्याह्न भोजन वितरण, विद्यालयों में खाद्यान्न की प्रत्येक माह की ससमय उपलब्धता, विद्यालयों में पोषण वाटिका की स्थापना सहित अन्य विषयों की जानकारी लेते हुए बिंदुवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इस दौरान उपायुक्त द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि विद्यालयों में मनरेगा के माध्यम से पोषण वाटिका बनाने का कार्य जल्द प्रारंभ करेंगे। सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए पदाधिकारीयों को स्कूलों में जाकर नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने एनीमिया मुक्ति अभियान के तहत सभी आवासीय विद्यालयों और अन्य सरकारी विद्यालयों में बच्चों के बीच आयरन सप्लीमेंट उनके आयु अनुसार निर्धारित मात्रा में देने की बात कही।

वहीं समिति द्वारा एनिमिया मुक्त कार्यक्रम संतोषप्रद पाया गया ।साथ ही निदेशित किया गया कि सभी विद्यालयों में प्रत्येक माह एनिमिया मुक्त कार्यक्रम का संचालन किया जाए। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने मीड डे मिल की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए कहा कि बच्चों को मेन्यू अनुसार पोषणयुक्त भोजन मिले इसे सभी संबंधित विद्यालय प्रधान सुनिश्चित करेंगे, इसमें किसी प्रकार से शिकायत नहीं आनी चाहिए। सिविल सर्जन, पूर्वी सिंहभूम को निदेशित किया गया कि विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य जांच हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, साइकिल वितरण योजना आदि का लाभ सभी सुयोग्य छात्र छात्राओं को मिले, इसके लिए शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी सजगता के साथ कार्य करेंगे। उन्होने स्पष्ट निर्देश दिया कि एक भी सुयोग्य बालक एवं बालिका योजनाओं का लाभ लेने से वंचित नहीं रहे इसे विभागीय पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, सिविल सर्जन डॉ. जुझार माझी, जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!