खूंटी से शुरू हुई मूव फॉर अर्थ साइकिल यात्रा पहुंची रांची

रांची: स्विचऑन फाउंडेशन के तत्वावधान में जलवायु कार्रवाई का जश्न मनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मूव फॉर अर्थ प्रोग्राम के तहत खूंटी से शुरू हुई साईकिल यात्रा शुक्रवार को रांची पहुंची। अवसर पर मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में राज्यसभा सांसद महुआ माजी और XISS रांची के निदेशक प्रमुख अनुसंधान एवं योजना विभाग पीएचडी मरियानस कुजूर ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा में शामिल 100 साइकिल सवारों को आगे की 500 किलोमीटर की यात्रा के लिए रवाना किया।

इससे पूर्व मंथन युवा संस्थान और कॉस्मॉस यूथ क्लब के सहयोग से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें बच्चों और प्रबुद्ध लोगों की सहभागिता रही। बताया गया कि खूंटी के उलिहातू से छह दिवसीय साइकिल यात्रा आरंभ हुई है। रांची से साइकिल यात्रा ओरमांझी, रामगढ़, बोकारो, फुसरो, धनबाद, गिरिडीह, मधुपुर, देवगढ़, जरमुंडी होते हुए 9 जनवरी को दुमका में संपन्न होगी।

अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन क भावी संकट में सुधार और पृथ्वी की संरक्षा के लिए स्विचऑन फाउंडेशन द्वारा सार्थक पहल की गई। इसके लिए फाउंडेशन के पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं।

वहीं स्विचऑन फाउंडेशन के सह-संस्थापक विनय जाजू ने कहा कि साइकिल यात्रा के दौरान मैं टिकाऊ कृषि, स्वच्छ हवा, अपशिष्ट प्रबंधन और स्वच्छ ऊर्जा समाधान के मुद्दों को संबोधित करने के लिए क्षेत्रों के किसानों, महिलाओं और युवाओं से जुड़ रहा हूं। हम अपने ग्रह पृथ्वी के सामने आने वाले जलवायु संकट को कम करने के लिए भविष्य के अनुकूल कौशल, प्रौद्योगिकियों और प्रथाओं के साथ लचीलापन बनाने के लिए झारखंड भर के शहरों, कस्बों और गांवों में गतिविधियों की एक श्रृंखला की मेजबानी कर रहे हैं।

By Admin

error: Content is protected !!