साहिबगंज : उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में आज पतना प्रखंड के तालझारी पंचायत में जनता दरबार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास अभिकरण डिजिटल सेवा, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक सुरक्षा आदि विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किए। अवसर पर ग्रामीणोंं ने उपायुक्त से रूबरू होते हुए उन्हें अपनी समस्याएं बताई और इसके तत्काल निष्पादन का आग्रह किया। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को इसका जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया। वहींं उपायुक्त ने पेंशन एवं आवास का लाभ दिलाने के लिए भी संबंधित पदाधिकारियों को उचित निर्देश दिया। कार्यक्रम में कुल 337 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 219 आवेदनों का निष्पादन तत्काल उपायुक्त निर्देशानुसार किया द गया। जबकि लंबित मामलों पर जल्द से जल्द निष्पादन की बात कही गई।

कार्यक्रम के दौरान  समाज कल्याण विभाग द्वारा गोद भराई एवं अन्नप्राशन का कार्यक्रम भी रखा गया था। जहां गांव के मुखिया एवं प्रधान समेत पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों ने लाभुकों को योजना अंतर्गत लाभान्वित किया। साथ ही उपायुक्त रामनिवास यादव ने  बच्चों को खीर खिलाकर उनका अन्नप्राशन किया। इसके अलावा कार्यक्रम में भीमराव आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभुकों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान की गई।

 

By Admin

error: Content is protected !!