रामगढ़ : सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय में एक सादे समारोह का आयोजन कर जेईई एडवांस की परीक्षा में 39वां रैंक प्राप्त करने वाले अंकित कुमार मेहता को सम्मानित किया गया। मौके पर सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह एवं स्टाफ ऑफिसर (कार्मिक एवं प्रबंधन) आर० आर० श्रीवास्तव ने अंकित कुमार मेहता को शाॅल ओढ़ाकर, श्रीफल एवं उपहार देकर सम्मानित किया। वहीं अंकित कुमार मेहता के पिता अरुण कुमार मेहता एवं माता संगीता देवी को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने इस शानदार उपलब्धि पर अंकित कुमार मेहता को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। बताते चलें कि जेईई एडवांस की परीक्षा में 39 रैंक प्राप्त करने वाले अंकित कुमार मेहता सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र अंतर्गत बिरसा परियोजना में कार्यरत अरुण कुमार मेहता के पुत्र है। मौके पर मुख्य रूप से सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह, एसओपी आरआर श्रीवास्तव, एएफएम देवव्रत गुप्ता, आजाद, एके मल्लिक, एसके चौबे सहित कई लोग मौजूद थे।