बड़कागांव : छपेरवा खेल मैदान में करम पूजा के अवसर पर प्रखंड स्तरीय झूमर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि हजारीबाग जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में पारंपरिक ढोल-मांदर के साथ झूमर नृत्य प्रस्तुत किया गया। गीत के माध्यम से सामाजिक संदेश दिये गये। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए झकझोर युवा समिति, साढ़ को प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया। जबकि कुशवाहा समाज शिवाडीह दूसरे, संस्कृति कला मंच हरली तीसरे, कुशवाहा समाज विश्रामपुर चौथे और कला साहित्य मंच छपेरवा पांचवें स्थान पर रहा। विजेता टीमों को पुरस्कार देकर किया गया। अवसर पर सोहनलाल मेहता, उपेंद्र प्रसाद, टिकेश्वर प्रसाद, रंजीत मेहता, भीखन महतो, पारसनाथ महतो, मिथलेश कुमार सहित कई मोजूद थे।