बड़कागांव (हजारीबाग): कर्णपुरा महाविद्यालय बड़कागांव में विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय खो–खो प्रतियोगिता 2024 का फाइनल मैच के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य कीर्ति नाथ महतो ने की। दो दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन बतौर मुख्य मनोज कुमार अंचलाधिकारी बड़कागांव शामिल हुए।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मनोज कुमार ने कहा कि खेल-कूद से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है। साथ ही आत्मविश्वास और संघर्ष की क्षमता बढ़ती है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लोकनाथ महतो ने कहा कि वर्तमान समय में पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद में भी रूचि होनी चाहिए। आज खेल-कूद में भी करियर की असीम संभावनाएं हैं।
विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता 2024 का फाइनल मुकाबला जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया और जुबली कॉलेज भुरकुंडा के बीच च खेला गया। टूर्नामेंट में जे.जे. कॉलेज झुमरी तिलैया ने जुबली कॉलेज भुरकुंडा को हराकर विजेता बना। अतिथियों द्वारा दोनों टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। जेजे कॉलेज के सुजीत कुमार को मैन ऑफ द मैच और जुबिली कॉलेज के निशांत कुमार को मैन ऑफ द सीरीज से सम्मानित किया गया।
कर्णपुरा महाविद्यालय के सचिव टुकेश्वर प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन कर अतिथियों एवं विनोबा भावे विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त करते हुए आज की खो-खो अंतर प्रतियोगिता की समापन की घोषणा की।
मौके पर डॉ. बालेश्वर महतो, रामसेवक सोनी, किशोर राणा, पूर्व प्राचार्य प्रो. ज्योति जलधर, प्रोफेसर निरंजन प्रसाद नीरज, प्रोफेसर सुरेश महतो, प्रोफेसर फजरुद्दीन अहमद, प्रोफेसर नरेश कुमार दांगी, प्रोफेसर रंजीत प्रसाद, प्रोफेसर ललिता कुमारी, प्रोफेसर रामकिशोर प्रसाद दांगी, प्रोफेसर लालदेव महतो, प्रो. चंद्रशेखर राणा, लेखापाल सनवीर कुमार, नेमधारी राम, अनीता देवी , खेल प्रशिक्षु श्रीकांत निराला, मैच रेफरी राहुल कुमार, समीर अंबेष्टा ,राजेश्वर सिंह,मनजीत कुमार एवं महाविद्यालय के सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।