रामगढ़: भूकंप के दौरान सुरक्षा मानकों को लेकर गुरुवार को 9वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम से इंस्पेक्टर रणविजय कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला समाहरणालय सभाकक्ष में टेबल टॉक एवं अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

इस दौरान सर्वप्रथम समाहरणालय सभाकक्ष में टेबल टॉक के दौरान एनडीआरएफ टीम के पदाधिकारियों के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से भूकंप के दौरान सुरक्षा दृष्टिकोण से संचालित की जाने वाली गतिविधियों सहित कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। 

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ अनुराग तिवारी के द्वारा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। टेबल टॉक के उपरांत अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ के परिसर में भूकंप के दौरान रेस्क्यू सहित अन्य आकस्मिक स्थिति में संचालित की जाने वाली गतिविधियों को लेकर मॉक ड्रिल किया गया।

By Admin

error: Content is protected !!