रामगढ़: जेएसपी फाउंडेशन और रिम्स रांची के संयुक्त तत्वावधान ने मंगलवार को जिंदल क्लब बलकुदरा पतरातू में मेगा रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन जेएसपी पतरातू के प्लांट प्रमुख आशीष जैन ने किया। शिविर में 133 लोगो ने रक्त जांच कराया और 53 लोगो ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर प्लांट प्रमुख आशीष जैन ने कहा कि रक्तदान मानवता के हित मे सराहनीय कदम है। मानव जीवन के लिये रक्तदान करनी चाहिये। जेएसपी फाउंडेशन निरंतर इस तरह का कार्य मानवीय सेवा के लिये करता रहता है। फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष रक्तदान शिविर लगाया जाता है।

मौके पर प्लांट प्रमुख के साथ एचआर प्रमुख अजय झा, रिम्स की ओर से पैथलॉजी विभाग के डॉक्टर अभिरूप, दीपक चौधरी, दीपनारायण प्रसाद, रविंद्र पासवान एवम जेएसपी सीएसआर की ओर से डॉक्टर मंजू मिश्रा , गजाला मतीन, कुमार राहुल, सुरेन्द कुमार, रस्मिता दास सहित अन्य लोग मौजूद थें।

रक्तदान शिविर में  जिंदल स्टील एंड पावर के अधिकारी, कर्मचारी सहित ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज के छात्र छात्राये बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान करने वालो में मुख्य रूप से सीएसआर प्रमुख रवि निवास, ओपी जेसीसी के प्रिंसिपल संबित साहू, दीपक कुमार, कृष्णा कुमार रवि, खुर्शीद आलम, देवकुमार पटेल, जितेन्द्र कुमार, बिपिन कुमार सहित अन्य शामिल थें।

By Admin

error: Content is protected !!