रामगढ़: रामनवमी पर्व के शांति व सौहार्दपूर्ण आयोजन के मद्देनजर उपायुक्त चंदन कुमार के द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बिमल कुमार के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मार्च किया जा रहा है। पर्व को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सोमवार की शाम चितरपुर, दुलमी एवं माण्डू प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों तथा मंगलवार की सुबह रामगढ़ शहर  में भी फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने एवं कोई भी अफवाह सामने आने पर त्वरित इसकी जानकारी जिला प्रशासन को देने की अपील की।

वहीं उन्होंने पर्व की शुभकामनाएं देने के साथ ही सभी का ध्यान लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत प्रभावी आदर्श आचार संहिता की तरफ भी आकृष्ट किया एवं पर्व के दौरान किसी भी हालत में किसी भी तरह का कोई भी राजनीतिक प्रचार प्रसार का कार्य न होने देने का निर्देश दिया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता संबंधित थाना प्रभारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!