रामगढ़: विनोबा भावे यूनिवर्सिटी द्वारा जेजे कॉलेज, झुमरी तिलैया में आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में जुबिली कॉलेज भुरकुंडा की टीम विजेता बनी है। महाविद्यालय प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए टीम कोच सहित सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है।
महाविद्यालय की ओर से बताया गया कि प्रतियोगिता में जुबिली कॉलेज का पहला मैच मेजबान टीम जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया के साथ हुआ, जो कि बराबरी पर रहा। दूसरे मैच में जुबली कॉलेज की महिला टीम ने संत कोलंबस महाविद्यालय हजारीबाग को 6-0 से पराजित किया। जबकि तीसरे मैच में केबी महिला कॉलेज के साथ हुए मैच में जुबली कॉलेज की टीम 1-0 से विजय रही। प्रतियोगिता में सात गोल के साथ जुबली महाविद्यालय को महिला की फुटबॉल चैंपियन घोषित किया गया। वहीं जेजे महिला कॉलेज की टीम 6 गोल के साथ द्वितीय स्थान पर रही।
जुबिली कॉलेज की महिला फुटबॉल टीम में कोच नवीन कुमार, खिलाड़ी आयशा कुमारी, अंजु कुमारी, नैंसी टोप्पो, काजल कुमारी, किरण कुमारी, चिंता कुमारी, छोटी कुमारी, मेघा कुमारी, कोमल कुमारी, सुलेखा कुमारी, सलोनी कुमारी, बबीता कुमारी, अंजलि कुमारी, संजू टोप्पो, बिंदू कुमारी शामिल रहीं।