संविधान बचाओ सम्मेलन को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
रांची: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी आगामी 19 अक्टूबर को जैप वन, डोरंडा के शौर्य सभागार में आयोजित संविधान बचाओ सम्मेलन में लोगों से संवाद करेंगे। घोषित कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर रांची पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल के नेता डॉ. रामेश्वर उरांव के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और जरुरी दिशा-निर्देश दिए।
अवसर पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी समाज के आम लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। केंद्रीय सत्तासीन ताकतें संविधान के द्वारा मिले आम लोगों के अधिकारों को छीनने का प्रयास कर रही है। हमारा कर्तव्य है कि संविधान बचाने की लड़ाई कि इस मुहिम का हम एक मजबूत स्तंभ बनें।