सीसीएल रजरप्पा कॉलोनी का मामला   गोला प्रखंड के पंचायती राज विभाग में था कार्यरत भदानीनगर ओपी क्षेत्र के 48 यूनिट का रहनेवाला था मृतक

रामगढ़: रजरप्पा थाना क्षेत्र के सीसीएल कॉलोनी में एक युवक ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। शनिवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर आवास के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक सुधांशु कुमार (30वर्ष) भदानीनगर ओपी क्षेत्र के 48 यूनिट का रहनेवाला बताया जाता है। वह गोला प्रखंड में पंचायती राज विभाग में बतौर कनीय अभियंता कार्यरत था और सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट के एक आवास में रह रहा था।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते कल यानी 16 फरवरी को वह ड्यूटी से लौटकर क्वार्टर में था। सुबह उसके परिजन उसे फोन कर रहे थे, लेकिन दूसरी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी। वहीं स्थानीय लोगों ने भी दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा नहीं खुला।

परिजनों ने मामले की जानकारी रजरप्पा पुलिस को दी जिसपर थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय सदलबल  घटनास्थल पहुंचे। क्वार्टर का दरवाजा तोड़ पुलिसकर्मी अंदर घुसे तो सुधांशु को फंदे से झूलता पाया। मामले की जानकारी पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या के पीछे कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

 

By Admin

error: Content is protected !!