भुरकुंडा थाना चौक स्थित काली मंदिर प्रांगण में उमड़े श्रद्धालु
रामगढ़: श्री श्री काली पूजा समिति भुरकुंडा के तत्वावधान में बुधवार को भुरकुंडा थाना मैदान में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह सहित भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी, मैनेजर क़मर फहीम, मैनेजर राजेश कुमार सिंह, सीसीएल सीकेएस महामंत्री शशिभूषण सिंह शामिल हुए। सर्वप्रथम समिति के पदाधिकारियों ने माता की चुनरी ओढ़ाकर अतिथियों का अभिनंदन किया। इसके उपरांत सभी ने मंदिर में माता का दर्शन किया और मंगलकामना की। वहीं महाप्रबंधक अजय सिंह ने प्रसाद बांटकर भंडारे का शुभारंभ किया। भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। जिनके बीच प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष पप्पू सिंह, सचिव कामेश्वर मेहता, कोषाध्यक्ष उदय स्वर्णकार, संरक्षक प्रभाष दास, अनिल पासवान, अजीत सिन्हा, पिंकू सिन्हा, बैजनाथ कुमार, दिनकर सिंह, आकाश दास, रविंद्र साह, दयानन्द केसरी, शंभू दुबे, वीरेंद्र कुमार, घनश्याम पासवान, गौतम डे, श्याम कुमार, आदित्य सिंह, आर्यन सिंह समेत अन्य लोग शामिल रहे।
