खूंटी: मारंहादा थाना क्षेत्र के लांदुप गांव में बीते 15 नवंबर को तेजधार हथियार से वृद्ध दंपति की हत्या के मामले का उद्भेदन कर दिया है। मामले में अनुसंधान करते हुए पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर गांव के ही कांडे नाग (25 वर्ष) और जयलाल मुंडा (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी और तोनो बरामद कर लिया है। अभियुक्तों ने घर में सोये कानू मुंडा और गौरी देवी की हत्या करने की बात  स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि गौरी देवी अक्सर गाली-गलौज और झगड़ा करती थी। जिससे नाराज होकर उन्होंने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर हत्या कर दी।

पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरूण रजक, मारंगहादा अंचल पुलिस निरीक्षक फ्रांसिस जेवियर बाड़ा, मारंगहादा थाना प्रभारी शंकर कुमार विश्वकर्मा सदलबल शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!