लातेहार: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह ने शनिवार को बरियातू, बालूमाथ, चंदवा प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। इस क्रम में सर्वप्रथम बरियातू प्रखंड कार्यालय प्रकोष्ठ में अब तक किए गए चुनाव कार्यों के अद्यतन प्रतिवेदन की जानकारी लेते हुए  उनकेनिष्पक्ष मतदान को लेकर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसके पश्चात बरियातू प्रखंड अंतर्गत स्तरोंन्न्त उच्च विद्यालय, टोटीं, हेसला, बूथ क्रमांक- 56/57, उत्क्रमित मध्य विद्यालय टोटीं, बूथ क्रमांक 59 का निरीक्षण कर बूथों पर पेयजल की व्यवस्था, साफ सफाई ,कर्मियों के रहने की व्यवस्था, कुर्सी टेबल इत्यादि की व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।

आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिला अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत एवं आधारभूत संरचनाओं की उपलब्धता को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बालूमाथ प्रखंड के बूथ क्रमांक 140, 142, 143, 144 राजकीय बुनियादी विद्यालय, एवं चंदवा प्रखंड के बूथ क्रमांक 319, 320 राजकीयकृत मध्य विद्यालय का निरीक्षण कर सभी उचित व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने बूथों पर (AMF) के तहत मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। केंद्र पर पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था की जांच करते हुए केंद्र परिसर की साफ–सफाई कराने का संबंधित पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिया गया।

इसके अलावे बूथ निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बीएलओ, सुपरवाईजर को निदेशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। ऐसे में अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता अपने मत का उपयोग सुनिश्चित कर सकें।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, प्रखंड विकास पदाधिकारी बरियातू, अंचल अधिकारी बरियातू, संबंधित थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!