लातेहार उपायुक्त के नाम पर साईबर ठगी का प्रयास

लातेहार : उपायुक्त अबु इमरान के नाम पर साईबर ठगी के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। किसी साइबर ठग द्वारा मोबाइल नम्बर 8000633872 पर संचालित व्हाट्सप्प एकाउंट में उपायुक्त लातेहार अबु इमरान की फोटो लगा कर ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है । इस नम्बर के द्वारा पदाधिकारियों एवं आमजनों को मैसेज भेज राशि की मांग की जा रही है । जिला प्रशासन की ओर से पधिकारियों एवं आमजनों से अपील करते हुए कहा गया है कि  उक्त मोबाइल नम्बर से कॉल या मैसेज कर ठगी का प्रयास किये जाने पर झाँसे में नहीं आयें।  पुलिस विभाग के साइबर सेल के द्वारा साइबर ठगी का प्रयास करने वाले व्यक्ति की धरपकड़ कर कानूनी कारवाई की जाएगी ।

By Admin