• उग्रवादी संगठन टीपीसी के कमांडर ने रची साजिश
चतरा : जिला परिषद प्रत्याशी विक्रम रजक हत्याकांड का चतरा पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक चतरा राकेश रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि हत्या की साजिश उग्रवादी संगठन टीपीसी के कमांडर आक्रमण गंझू उर्फ भैरों गंझू ने रची थी। गिरफ्तार आरोपियों में देवेंद्र गंझु, आदित्य गंझू, बहादुर उरांव और सूरेश उरांव शामिल हैं। जिनके पास से नाईन एमएम का एक पिस्टल, 7.65 एमएम का एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, 165 जिंदा गोली, 7.65 एमएम का एक मैगजीन, चार मोबाईल और दो आपची बाइक बरामद की गई है।