Latehar District Administration beat Citizen's XI by 21 runsLatehar District Administration beat Citizen's XI by 21 runs

जिला के 22वें स्थापना दिवस पर क्रिकेट मैच का आयोजन

लातेहार : जिला के 22वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला खेल स्टेडियम में जिला प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन की तरफ से कप्तान प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज अखिल कुमार। वहीं नागरिक एकादश की तरफ से  विधायक लातेहार वैद्यनाथ राम कप्तान रहे।

टॉस जीतकर नागरिक एकादश की टीम ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया। जिला प्रशासन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 105 रन बनाया। नागरिक एकादश की टीम 84 रन ही बना सकी । 21 रन से जिला प्रशासन एकादश की टीम ने विजय हासिल की।

मैच में प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश लातेहार अखिल कुमार ने सर्वाधिक 26 रन बनाये। उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया। मैच में उपायुक्त लातेहार भोर सिंह यादव, आरक्षी अधीक्षक अंजनी अंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार ने भी उम्दा प्रदर्शन किया।  विधायक लातेहार  बैद्यनाथ राम ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। 

By Admin

error: Content is protected !!