60:40 नियोजन नीति के विरोध में आंदोलन की राह पर छात्र

रांची: राजधानी में सोमवार को 60:40 नियोजन नीति के विरोध में सीएम हाउस का घेराव करने निकले छात्रों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। जिसमें कई छात्रों को चोटें आई है। झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के पूर्व घोषित आंदोलन के तहत काफी संख्या में छात्रों का मोरहाबादी मैदान में जुटान हुआ। यहां से दोपहर 12 बजे के लगभग छात्र सीएम हाउस का घेराव करने निकले। इस दौरान राजकीय गेस्ट हाउस के निकट बेरीकेडिंग कर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। वहीं कांके रोड स्थित राम मंदिर के निकट पुलिस ने क कई छात्रों को बलपूर्वक रोकने का प्रयास करते हुए लाठीचार्ज चार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में कई छात्र जख्मी हुए हैं। बताते चले कि आंदोलन के मद्देनजर सीएम हाउस और आसपास सोमवार को धारा 144 लगाई गई थी। जगह-जगह बैरिकेडिंग कर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। वहीं छात्रों के संगठन ने कल 18 अप्रैल को सभी प्रखंडों में मशाल जुलूस और 19 अप्रैल को आकस्मिक सेवाओं को छोड़ झारखंड बंद का आव्हान भी किया है।

By Admin

error: Content is protected !!