सीआरपीसी-आइपीसी एविडेंस कोड अधिवक्ता और आम लोगों के हित में नहीं : अजबलाल
रांंची: ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फोर जस्टिस रांची की बैठक सिविल कोर्ट रांची परिसर में शनिवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता योगेंद्र नारायण सिन्हा ने किया। बैठक में प्रस्ताव पारित कर यह निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता कल्याण कोष सभी अधिवक्ताओं के लिए लागू करने अधिवक्ता संरक्षण कानून, अधिवक्ताओं के लिए बीमा एवं मेडिकल सुविधा बहाल करने समेत कई मांगों को लेकर केंद्रिय समिति झारखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मुख्यन्यायाधीश से मिलेगी। ।
वहीं बैठक को सम्बोधित करते हुए एसोसिएशन के संयोजक और झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अजबलाल सिंह ने कहा कि सीआरपीसी आईपीसी एविडेंस कोड पूरी तरह अधिवक्ता और आम जनता के हित के विरुद्ध है। यह प्रस्ताव पारित कराने के पहले किसी भी न्यायिक मामले के अनुभवी से सुझाव लेकर तैयार नही किया गया है अगर अनुभवी की राय ली गईं होती तो इस पर दुबारा सुझाव के लिए एक्सपर्ट के पास नहीं भेजना पड़ता।
बैठक में बड़ी संख्या में रांची के अधिवकता शामिल हुए। बैठक में अधिवक्ता योगेंद्र नारायण सिन्हा , मनोज कुमार भगत, सुनील कुमार प्रसाद शिव रंजन प्रसाद , अमर कुमार सिन्हा , उपेन्द्र कुमार सिन्हा कौशल कुमार, दीनानाथ गुप्ता, एके सिंह, पवन कुमार साहू, ओम प्रकाश कश्यप, इंद्र भूषण कुमार, सोनी कुमारी, पीके चौरसिया, एच अंसारी, रवि रंजन आदी मधु सूदन सिंह संजीव भगत, प्रवीण कुमार अधिवताओं ने भाग लिया। बैठक में ऐक्टू के प्रदेश सचिव भूवनेश्वर केवट और नदीम अकरम मुख्य रुप से उपस्थित थे।