रांंची: झारखंड के कई जिलों से जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पत्र लीक होने की सूचना लगातार मिल रही है। जेएसएससी की तरह जेपीएससी का पेपर लीक होना काफी दुखद और शर्मनाक है। यह बातें नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने प्रेस बयान जारी कर कही।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं के साथ एक बार फिर गंदा मजाक किया है। जिस प्रकार आननफानन में परीक्षा आयोजित की गई है, जरूर इसके पीछे बड़ी साजिश है। राज्य के जामताड़ा, देवघर और चतरा में पेपर लीक होने की सूचना है। राज्य का बालू, कोयला, पत्थर बेच देने के बाद अब युवाओं का भविष्य बेचा जा रहा है। निश्चित रूप से हर सीट के लिए लाखों रुपये लिए जा रहे होंगे।

नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार से मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की है। वहीं राज्य के युवाओं के नाम संदेश में उन्होंने कहा है कि युवा परेशान न हो इस सरकार के कुछ दिन ही शेष रह गए हैं।  लोक सभा चुनाव के बाद इस राज्य सरकार की भी विदाई तय है।

By Admin

error: Content is protected !!