Live telecast of sangathan se samridhhi at Dhanbad CollectorateLive telecast of sangathan se samridhhi at Dhanbad Collectorate

धनबाद: झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) के महिला समूह की दीदियों ने आज समाहरणालय के सभागार सहित सभी प्रखंडों में “संगठन से समृद्धि” कार्यक्रम के शुभारंभ का सीधा प्रसारण देखा। साथ ही केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री, माननीय श्री गिरिराज सिंह के संबोधन को सुना।

कार्यक्रम में उपस्थित जेएसएलपीएस की डीपीएम श्रीमती रीता सिंह ने बताया कि “संगठन से समृद्धि” कार्यक्रम का आज केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज के माननीय मंत्री ने नई दिल्ली में शुभारंभ किया है। कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023 – 24 के समापन तक दस करोड़ ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

इस मौके पर जिला प्रबंधक (अनुश्रवण एवं मूल्यांकन) राजीव कुमार पांडेय, जिला प्रबंधक फाइनेंस) मोबास्सीर कमाल, वाईपी (कौशल) सिद्धि गुप्ता, प्रवीण पाण्डेय सहित विभिन्न महिला समूह की दीदिया व अन्य लोग उपस्थित थे।

 

By Admin

error: Content is protected !!