अनगड़ा/रांंची: सिकीदिरी स्वर्णरेखा होटल एण्ड रेस्टोरेंट के हॉल में प्रखंण्ड कांग्रेस कमेटी की बैठक प्रदेश चेयरमैन मीडिया विभाग के सतीश पॉल मूंजनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के रणनीति को लेकर चर्चा की गयी। इस दौरान सतीश पॉल मूंजनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में भाजपा की सरकार उद्योग पति और पूंजीपतियों की सरकार बन कर रह गई है। मोदी सरकार में गरीबी बेरोजगारी चरम सीमा पर है पर सरकार को इनकी कोई चिंता नहीं देश की जनता को रोजगार की जरूरत है, मुफ्त में 5 किलो अनाज देने से बेहतर है सरकार उन्हे काम दे, शिक्षा दे और रोजगार की गारंटी दे। उन्होंने आनेवाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सांसद को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए कार्यकर्ताओं को मजबूती से चुनाव में जुट जाने का आव्हान किया।
बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव सरवन मुंडा, विश्राम महतो,मुमताज खान,विधायक प्रतिनिधि सह अल्पसंख्यक अध्यक्ष सफीक अंसारी, फारूक खान निर्मल करमाली , किस्टो कुजूर,मिनहाज आलम,जगण लिंडा,मुन्ना मुंडा,, मण्डल अध्यक्ष पूर्वी विजय खलखो, शमसाद अंसारी,नईम अंसारी, सुरेश सिंह,बिरसा टोप्पो, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरनाथ मुण्डा एवं रिशु कुजूर, श्याम मुण्डा शशिकान्त कुमार,रामभजन सिंह मुण्डा, विशाल स्वासी, अनिल ठाकुर, तिवारी भोगता, लक्ष्मी कच्छप के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
