मांडर में प्रखंड स्तरीय मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

रांंची: मांडर प्रखंड स्थित संत अन्ना बालिका विधालय के हॉल में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय मेधावी विधार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया  कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह में मैट्रिक परीक्षा में सफल 200 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और प्रखंड टॉपर को साईकिल देकर सम्मानित किया।

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मैट्रिक के बाद आपकी दिशा तय होगी। आप भविष्य में क्या करना चाहते है और आपकी रुचि किस क्षेत्र में है, यह आपको अच्छी तरह समझना होगा। आगे उन्होंने कहा कि मोबाइल में अच्छी और खराब दोनों चीजें है। आप अच्छी चीजों को ग्रहण करें। लक्ष्य की प्राप्ति तक कठोर परिश्रम करें।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि मंगा उरांव, जमील मल्लिक, सेरॉफीना मिंज, नसीम अंसारी, अर्जुन महतो, सरिता तिग्गा, समशुल अंसारी, तस्लीम अंसारी, बंधु उरांव एवं अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक होनहारों को प्रशस्ति पत्र व प्रखंड टॉपर को साईकिल देकर सम्मानित किया। बच्चे, अभिभावक व अतिथि भी इस पहल की प्रशंसा की।।

 

By Admin

error: Content is protected !!