जय श्री राम के जयकारों से गूंजायमान हुआ क्षेत्र 

रामगढ़: रामनवमी को लेकर समस्त हिंदू परिवार के तत्वावधान में मंगलवार को भुरकुंडा में भव्य मंगला शोभा यात्रा निकाली गई। लक्ष्मी टॉकीज रामनवमी मैदान से आकर्षक झांकी और गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकली। जिसमें भगवा ध्वज और पारंपरिक शस्त्र के साथ बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल हुए। शोभायात्रा में पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय, पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, भैरव सिंह, अमन कुमार, सोनू सिंह, दीपक मिश्रा, श्वेता साहू शामिल हुए। 

शोभायात्रा में विशेष तौर पर माता सीता, प्रभु श्री राम, लक्ष्मण और हनुमान की मनमोहक झांकी निकाली गई। वहीं शोभा यात्रा में हेमंत सोरेन के हमशक्ल मुन्ना लोहरा और नरेंद्र मोदी की वेश भूषा में कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे। रामनवमी मैदान से अध्यक्ष सूरज करमाली और सचिव शंकर यादव की अगुवाई में शोभायात्रा  बिरसा चौक, जनता टॉकीज, मुख्य बाजार होते हुए भुरकुंडा थाना मैदान पहुंचकर संपन्न हुई।

इस दौरान भुरकुंडा क्षेत्र जय श्री राम के जयकारों और भक्तिमय गीतों से गूंजायमान रहा। जगह-जगह पारंपरिक हथियारों से रामभक्तों ने शस्त्र चलान कला का प्रदर्शन किया। वहीं भुरकुंडा थाना मैदान में काली मंदिर कमेटी की ओर से शोभा यात्रा में शामिल लोगों के बीच खिचड़ी और शरबत का वितरण किया गया।

शोभा यात्रा में  मनोज राम, योगेश दांगी, रामाशंकर पांडेय, अभय कुमार सिंह, अजय पासवान, शंकर मांझी, सीमा मुखर्जी, सुनील कुमार, राकेश सिन्हा, सुरेंद्र यादव, मुकेश राउत, संजय पांडेय, कन्हैया सिंह यादव, शिवनारायण यादव, रामदत्त गिरी, जनार्दन सिंह, पुरूषोत्तम पांडेय, काला बाबू, राजकिशोर पांडेय, बलदेव राम, अंजू देवी, प्रकाश नायक, कविता देवी, स्वास्तिका शुभम, अमिता सोनी, शशि कुमार, अमित शर्मा, टुनटुन यादव, शंकर मांझी, पंकज, श्रवण, अजय, किशोर, सोनू सहित कई अन्य शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!