रामगढ़:  अंबेडकर मध्य विद्यालय सयाल में रविवार को बाबा भीम राव अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाई गई। समारोह में बतोर मुख्य अतिथि पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि  वीरेंद्र पासवान और विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति प्रतिनिधि  कृष्णा साव के द्वारा बाबा साहब की चित्र पर माल्यार्पण किया गय। तत्पश्चात मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। 

अवसरपर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। क्लास एलकेजी और यूकेजी के बच्चों आशी, अन्नयाश्री, अनाया, अंशिका, विवान, विवेक, आयुषी, अनन्य पांडेय के द्वारा नृत्य किया गया। वहीं दूसरी कक्षा केसूरज, पुष्पेंद्र, रुद्र प्रताप, आर्यन विक्रम, आयुष,  द्वारा “आदिवासी जंगल रखवाला रे” गीत पर नृत्य किया गया, कक्षा सातवीं के 
विक्रम कुमार और रोमा कुमारी के द्वारा नृत्य किया गया।
कक्षा तीसरी की स्वीटी और अंशु के द्वारा “देश मेरे तेरे शान पर सदके” नृत्य किया गया।कक्षा एक की खुशी और नीरा ने बोले चूड़ियां के गाने पर नृत्य किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका शिक्षा कुमारी, छोटी कुमारी, प्रिया कुमारी ने सराहनीय योगदान दिया।

By Admin

error: Content is protected !!