हजारीबाग: एससी-एसटी जागृति मंच के तत्वाधान में रविवार को गिद्दी ‘सी’ वर्कर्स क्लब में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर गिद्दी सी मैनेजर रामाशीष राम, अनिल राम, मनमोहन हेंब्रम, मुखिया लखनलाल महतो ने संयुक्त रूप से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके अतिथियों ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बताएं हुए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। समारोह की अध्यक्षता संतोष तुरी और मंच संचालन बहादुर बेदिया ने किया।
मौके पर मुख्य रूप से दिनेश बेदिया, एतवा बेदिया, दिलीप बेदिया, शंकर बेदिया, भीम प्रसाद बेदिया, दिलीप बेदिया, रूपलाल बेदिया, राजेश बेदिया, श्रीनाथ महतो, महेश ठाकुर, गोपाल राम, विजय राम, राजेश महतो, नरेंद्र तुरी, प्रताप कुशवाहा, संतु बेदिया सहित कई लोग मौजूद थे।