Many schemes were inaugurated and foundation stone laid in Mahagama of Godda

• महागामा में 300 बेड वाले अस्पताल का ऑनलाइन भूमि पूजन
• महागामा में डिग्री कॉलेज भवन का उद्घाटन और शहरी जलापूर्ति योजना का शिलान्यास

गोड्डा: जिले के महागामा प्रखंड में मंगलवार को विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय मंत्री आलमगीर आलम और मंत्री  बन्ना गुप्ता ने जिलेवासियों को विभिन्न योजनाओं का सौगात दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ आप सभी अवश्य लें राज्य सरकार के द्वारा सभी विभागों में विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने अपने संबोधन में शहरी जल आपूर्ति योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि महागामा नगर पंचायत में अमृत 2.0 के तहत 83 करोड़ की लागत से शहरी जलापूर्ति योजना का शिलान्यास आज किया गया। इस योजना जिला से प्राप्त होगा इस योजना से लगभग 8200 घरों में जल पहुंचना संभव हो सकेगा, तथा 2025 तक यह जलापूर्ति योजना पूर्ण होगा। इस योजना में लोहाटी, खादरा घाट एवं महागामा में तीन पानी टंकी बनाया जाना है। 

वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमारी सरकार की योजनाएं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए चलाए जा रहे है पहले हम क्षेत्र में जाते थे तो कोई विधवा को पेंशन नहीं था कोई दिव्यांग का पेंशन नहीं था कोई बुजुर्ग का पेंशन नहीं था पर हमारी सरकार ने राज्य में सर्वजन पेंशन योजना लाकर सभी लोगों को पेंशन से आच्छादित किया। माननीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हमारी सरकार ने कोविड काल में जहां मानवता के रिश्ते कमजोर हुए थे ।उस समय भी हमारी सरकार ने बसों, हवाई जहाज, ट्रेन से अपने लोगों को अपने राज्य लाने का कार्य किया था।

 कार्यक्रम के दौरान पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव और महागामा विधायक  दीपिका पांडे सिंह ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

उक्त कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त महोदय ,गोड्डा जिशान कमर के द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास एवं नियुक्ति पत्र से संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि 64 अभ्यर्थियों को विभिन्न विभागों में नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान लगभग 631.80 करोड़ राशि के परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

मौके पर कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष बेबी देवी, पुलिस अधीक्षक गोड्डा नाथू सिंह मीणा, उप विकास आयुक्त गोड्डा स्मिता टोप्पो, अपर समाहर्ता  प्रेमलता मुर्मू, जिला भू -अर्जन पदाधिकारी  जितेश जायसवाल, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा राजीव कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे। 

By Admin

error: Content is protected !!