माओवादी अनिल भुइयां ने किया आत्म समर्पणMaoist surrendered

हजारीबाग : कुख्यात माओवादी अनिल भुइयां ने सोमवार को उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और समादेष्टा 22 बटालियन सीआरपीएफ के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। लूटी गई रायफल और 10 गोलियों के साथ उसने समर्पण किया।

आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के अनिल भुइयां को सभी प्रकार के लाभ दिये जाएंगे। बताया जाता है अनिल भुइयां पर हजारीबाग जिले में 16 कांड दर्ज है।

कुख्यात अनिल की कई नक्सली घटनाओं में संलिप्तता बताई जाती है। वर्ष 2017 में उग्रवादी संगठन टीपीसी के 7 सदस्यों की हत्या का भी आरोप है।

By Admin