रामगढ़: केंंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में लाए गए वाहन चालकों से संबंधित कानून को लेकर असमंजस की स्थिति बन रही है। सड़क दुर्घटना के हिट एंड रन मामले पर 10 साल की सजा और सात लाख तक के जुर्माना की बात सामने आने से वाहन चालकों में भारी नाराजगी है। यह बातें रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटुस ने रविवार को सुभाष चौक पर मीडिया से कही। 

इससे पूर्व उक्त कानून के विरोध में धनंजय कुमार पुटुस सहित कई वाहन चालकों ने विरोध मार्च निकाला और सुभाष चौक पहुंचकर विरोध प्रकट किया। इस दौरान धनंजय कुमार ने कहा कि यह काला कानून लागू हो गया तो अधिकांश वाहन चालको को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। कहा कि सरकार द्वारा इस काले कानून को वापस नहीं लिया जाता है अथवा इसमें जरूरी संशोधन नही किया जाता है तो वाहन चालको के समर्थन में आंदोलन किया जाएगा। विरोध मार्च में रामगढ़ के कई वाहन चालक शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!