रांंची : लालपुर थाना क्षेत्र स्थित एचबी रोड पर थड़पखना में कई दुकानों में भीषण आग लग गई। सूचना पर दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने की कवायद शुरू कर दी है। अगलगी की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। रविवार की सुबह द बारबर की निकट एक दुकान में आग लगने के बाद तेज लपटों ने बगल की दुकानों को भी चपेट में ले लिया। आग लगने से दुकानों को काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल नुकसान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।