रामगढ़: महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों को को लेकर भुरकुंडा के हॉस्पिटल कॉलोनी शिव मंदिर में रविवार को स्थानीय लोगों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मंदिर कमेटी अध्यक्ष नित्यानंद पाठक और संचालन बैजनाथ ने किया।

बैठक के दौरान महाशिवरात्रि की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। कमेटी ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर भुरकुंडा में भव्य शिव बारात निकालने का निर्णय लिया। बताया गया कि आगामी आठ मार्च को भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के बाद शाम को आकर्षक  झांकियों के साथ भगवान शिव की भव्य बारात निकाली जाएगी। वहीं नौ मार्च को भक्तिमय संस्कृतिक कार्यक्रम कियां जायेगा। जबकि 10 मार्च को भव्य भंडारा का आयोजन कियां जायेगा। मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं से महोत्सव मे बढ़-चढ़़कर भाग लेने की अपील भी की है।

बैठक मे मुख्य रूप से संरक्षक मुखिया अजय पासवान, संजय मिश्रा शिव मंदिर के अध्यक्ष नित्यान्द पाठक, कोषाध्यक्ष अभिषेक सोनी, विक्रम कुमार, दिलीप सिंह, संभु दुबे, विजय पासवान, बापी सिंह, लालू पाठक, विजय सिंह, सुधीर दुबे, एवं युवा कार्यकरणी सदस्य कुणाल लोहार उर्फ़ ढेला, सोनू, दानिश, शिवा, आकाश, एवं अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!