बड़कागांव/हजारीबाग: प्रखंड के जुगरा टोला और आसपास जंगली हाथियों ने आंतक मचा रखा है। बीते 17 जुलाई से हाथियों ने इलाके के सात घरों को भारी क्षति पहुंचाई है। शुक्रवार को हाथियों के झूंड ने मोसमात सरस्वती देवी का घर क्षतिग्रस्त कर दिया और अनाज चट कर गये। मामले को लेकर मुखिया अनिकेत कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उपायुक्त से हाथियों के आतंक को देखते हुए रोकथाम हेतु ठोस कदम उठाने की मांग की गई।
ग्रामीणों के अनुसार वन विभाग से बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभाग के अधिकारी कोई पहल नहीं कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में पंचायत समिति कृष्णा राम, शाहिद, वार्ड सदस्य सुनील कुमार, जगदीश गंझू, भोला गंझू अशोक गंझू, अमृत गंझू, दिलीप भोगता सहित अन्य शामिल रहे।