रांची: बुढ़मू थाना क्षेत्र अंतर्गत छापर में अवैध खनन के क्रम में सीसीएल हेंदेगीर कोलियरी में बंद अंडर ग्राउंड माइंस की जमीन धंसने का मामला प्रकाश में आया है। जमीन धंसने से लगभग आधा दर्जन लोग घायल बताये जाते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार माइंस के 11 नंबर मुहाने के पास कोयले का अवैध खनन किया जा रहा था। इस क्रम में जोरदार आवाज के साथ जमीन का एक बड़ा भाग धंस गया। जिससे अवैध रूप से कोयले की खुदाई कर रहे छह से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। आननफानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया। वहीं मामले की जानकारी पर बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।
बताया जाता कि क्षेत्र रांची-रामगढ़ के सीमावर्ती इलाके में। जिससे स्थानीय रसूखदार लोग कोयले अवैध खनन कराते हैं। सीसीएल द्वारा अक्सर अवैध खनन के मुहानों को मिट्टी-पत्थर से बंद किया जाता है। बावजूद इसके कोयले के अवैध कारोबारी मुहाने को फिर खोलकर अवैध खनन कराना शुरू कर देते हैं।
स्थानीय लोग बताते हैं कि पिछले वर्ष भी घटनास्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर बंद माइंस की जमीन धंसी थी। अवैध कोयले के कारोबारी गरीब लोगों की जान जोखिम में डाल खनन कराते आ रहे हैं। फिलहाल सभी घायलों और खनन करानेवाले लोगों के संबंध में आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नही हो सकी है। जबकि लोग मिलीभगत और बदरबांट कर खनन कराने की चर्चा कर रहे हैं।