पाकुड़: सूबे के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री सह स्थानीय विधायक आलमगीर आलम ने मंगलवार को पाकुड़ परिसदन सभागार में जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मंत्री आलमगीर आलम ने उपायुक्त वरुण रंजन से जिले में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देश दिया।
वहीं उप विकास आयुक्त मो. शाहिद अख्तर से मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। डीडीसी ने बताया कि सभी प्रखंड को अलग-अलग लक्ष्य दिया गया है और तेजी से कार्य करने को कहा गया है। ग्रामीण विकास विभाग मंत्री ने जिले के सभी गांव में योजनाओं के संचालन की बात कहीं।
आलमगीर आलम ने गर्मी को देखते हुए पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को विभिन्न निर्देश दिए, जहां जनता तक पीने आदि का पानी सुविधापूर्वक पहुंचे एवं जनता को पानी के समस्याओं का सामना ना करना पड़े। माननीय मंत्री ने शहरी जलापूर्ति योजना की जानकारी ली, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि शहरी जलापूर्ति योजना अक्टूबर महीने तक चालू हो जाएगा।
मंत्री जिला कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग सतनारायण पातर* से जिले में खराब पड़े ट्रांसफार्मर की जानकारी ली एवं उसे अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया।माननीय मंत्री ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को विद्युत आपूर्ति से संबंधित आवश्यक निर्देश भी दिए।
वहीं ग्रामीण कार्य विभाग, विशेष प्रमंडल एवं अन्य तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंताओं से विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और उसकी प्रगति की जानकारी ली। तय समय में सड़क एवं पुल निर्माण करने का निर्देश दिया।
बैठक में सहायक समाहर्ता कृष्णकांत कनवाड़िया, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, पाकुड़ एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता राहुल कुमार श्रीवास्तव, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सतनारायण पातर, पाकुड़ बीडीओ मो. शफीक आलम, अंचलाधिकारी आलोक वरण केसरी, प्रशासक, नगर परिषद कोशलेश कुमार यादव समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

