रांची: कैश बरामदगी के मामले में गिरफ्तार सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने शुक्रवार को पद से इस्तीफा दे दिया है। मिली जानकारी के अनुसार इस्तीफा मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को सौंपा गया है। जिस स्वीकार करते हुए आलमगीर आलम को कैबिनेट से हटाने के लिए पत्र राजभवन भिजवाया गया है।
बताते चलें कि आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर के ठिकानों पर छापेमारी कर ईडी ने तकरीबन 32 करोड़ बरामद किया था। मामले में संजीव लाल और जहांगीर आलम को पहले ही गिरफ्तार किया गया था। इधर, ईडी ने आलमगीर आलम को समन जारी कर 14 मई को पूछताछ के लिए बुलाया था। वहीं दूसरे दिन 15 मई को भी तकरीबन सात घंटे पूछताछ के बाद उन्हें को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल आलमगीर आलम ईडी की छह दिनों की रिमांड पर हैं।