हजारीबाग सदर विधायक की पहल पर 14 दिसंबर को होगा सामूहिक विवाह

वैवाहिक सूत्र में बंधेंगे 25 जोड़े 

हजारीबाग:  सदर विधायक मनीष जायसवाल के द्वारा एक अनूठी और प्रेरक पहल की तैयारी शुरू कर दी गई है। उनके सहयोग से हजारीबाग में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आगामी 14 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। जिसमें 25 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। इसके लिए सभी जोड़ों का चयन कर लिया गया है।

वहीं विधायक मनीष जायसवाल ने बुधवार को राजभवन रांची पहुंचकर सूबे के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से मिलकर इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम की पुरी जानकारी दी और वैवाहिक समारोह में महामहिम को शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। मुलाकात के दौरान विधायक मनीष जायसवाल ने महामहिम राज्यपाल से अन्य विषयों पर भी सार्थक चर्चा  की और उनका मार्गदर्शन भी प्राप्त किया ।

बताया गया कि क्षेत्र के जरूरतमंद 25 जोड़े का सामूहिक विवाह का आयोजन व्यापक और भव्य होगा। पारंपरिक तरीके से पूरे विधि- विधान के साथ शादी कराया जायेगा। 25 परिवार के आर्थिक बोझ को कम करने के उद्देश्य से यह सकारात्मक पहल की जा रही है। 

By Admin

error: Content is protected !!