रांंची: मोरहाबादी मैदान में बुधवार को झारखंडी महाजतरा समिति, रांची की की बैठक अंतू तिर्की की अध्यक्षता और रवि मुंडा के संचालन में हुई। जिसमें रांची जिला के कई प्रखंडों के विभिन्न जतरा आयोजक और सामाजिक अगुआ शामिल हुए। इस दौरान झारखंडी महाजतरा के आयोजन को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान कहा गया कि झारखण्ड में अलग अलग गांवों में, अलग अलग मौजा में आदिवासी परम्परा अनुसार जतरा लगायी जाती है। झारखंडी महाजतरा में सभी जतरा में शामिल होने वाले खोड़हा मंडलियों का समागम मोराबादी मैदान में होगा। जिसकी तिथि 31 जनवरी 2024 और 1 फरवरी प्रस्तावित रखी गयी है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप सामाजिक अगुआगण, संस्कृतिकर्मी, प्रतिभावान युवाओं तथा बुद्धिजीवी लोग शामिल होंगे।
इस बैठक में मुख्य रूप से कृष्णकांत टोप्पो, सूरज टोप्पो पवन तिर्की, अनिल उरांव, महावीर लकड़ा, जगरनाथ तिर्की, हेमलाल मेहता, प्रतीत कच्छप, अर्जन मुंडा, पार्षद सुजाता कच्छप, ज्योत्सना केरकेट्टा रितेश उरांव, बिरसा पाहन, नरेश पाहन, अमित मुंडा , अभय भूटकुंवर, शिवा कच्छप डब्लू मुंडा सहित अन्य शामिल रहे।