• मंजुवाखाड़ व हेंठार पहुचे विधायक

• दोनों मृतक के परिजनों से मिलकर कराया राशन उपलब्ध

• डूबकुलवा नदी मे जल्द पुल निर्माण करवाने का दिया आश्वासन

रिपोर्ट : संजय राम

बारियातू (लातेहार) :  प्रखंड के फूलसु पंचायत के मुँजुआखाड़ ग्राम निवासी डूबकुलुवा नदी में अचानक बाढ़ की चपेट मे आकर बिते दिन नरेश गँझू की मौत हो गई थी। इधर नदी मे बहे नरेश की शव क़ो खोजने के क्रम दूसरा व्यक्ति हेंठार निवासी सबूर गँझू का शव बरामद हुआ था । उक्त घटना से प्रभावित होकर विधायक वैद्यनाथ राम ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ दोनों मृतक के घर पहुंचे. जहाँ मृतक नरेश गँझू के पत्नी राजमणि देवी और परिजनों से मुलाक़ात कर संतावना देते हुए एक बोड़ा चावल उपलब्ध कराकर आंशिक रूप से राशि भी दिया. वहीं दूसरे मृतक सबूर गँझू के पत्नी प्रमिला देवी से मुलाक़ात कर राशन उपलब्ध कराया साथ ही हर संभव मदद करने की आश्वासन दिया। ज्ञात हो की हेरहंज व बारियातू सीमावर्ती मे डूबकुलवा नदी मे पुल नहीं होने का कारण नरेश गँझू की बाढ़ की चपेट मे आने से मौत हो गई वहीं दूसरा व्यक्ति सबूर गंझू अपने पुत्री के घर से वापस आने के क्रम मे बह गए थे जिसका जानकारी परिजनों को नहीं थी परन्तु नरेश की शव खोजने के क्रम मे सबूर गँझू का भी शव बरामद हुआ था तब परिजनों क़ो मौत की खबर मिली थी।
विधायक वैद्यनाथ राम मे उपस्थित ग्रामीणों को कहा की जल्द ही इंजिनियर भेजकर पुल निर्माण की मापी करवाया जायेगा और पुल निर्माण कराने की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी ताकि इस तरह का दुबरा घटना न हो सके। मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार बारियातु उप प्रमुख निशा शाहदेव, युवा नेता अंकित पाण्डेय, बरियातू युवा कांग्रेस अध्यक्ष लाल आशीष नाथ सहदेव, रंजीत कुमार, फुलशु जेएमएम पंचायत अध्यक्ष चलीतर गंझू, राकेश सिंह ,दीपक कुमार , राजू विश्वकर्मा ,सुरेंद्र कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!