रामगढ़: सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम सीसीएल बरका सयाल के महाप्रबंधक अजय सिंह के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के तस्वीरों पर माल्यार्पण किया गया, तत्पश्चात उपस्थित अधिकारियों, यूनियन के प्रतिनिधियों एवं अन्य कर्मचारियों ने भी फूल माला अर्पण किया।

मौके पर महाप्रबंधक अजय सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के बताए हुए मार्गों पर चलने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

मौके पर महाप्रबंधक अजय सिंह ने स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तहत सफाई मित्रों को भी सम्मानित करते हुए उन्हें जूट बैग सहित उपहार उपहार देकर सम्मानित किया।

मौके पर मुख्य रूप से एसओपी अजय कुमार, उरीमारी परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार, सयाल परियोजना पदाधिकारी सुबोध कुमार, देवेन्द्र सिंह, बृजकिशोर पासवान, संजय मिश्रा, संजय वर्मा, संजय शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!