पीआईबी रांची द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर दी गई जानकारी
रामगढ़: सूचना प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत रांची स्थित पत्र सूचना कार्यालय द्वारा रामगढ़ जिला प्रशासन के सहयोग से कल 04 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे से समाहरणालय परिसर स्थित उपायुक्त सभागार में पीआईबी क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला ‘वार्तालाप’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सहित केंद्र सरकार की अन्य प्रमुख योजनाओं पर आधारित इस परिचर्चा कार्यक्रम की जानकारी प्रेस वार्ता के जरिए पीआईबी रांची के मीडिया एवं संचार अधिकारी राजेश सिन्हा और क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ओंकार नाथ पाण्डेय ने गुरुवार को पत्रकारों को दी।
कल होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य सत्र में विभाग के झारखंड और उड़ीसा राज्य के अपर महानिदेशक अखिल कुमार मिश्रा, रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार, झारखंड सरकार के जेरेडा (झारखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी) विभाग के तकनीकी विशेषज्ञ श्री आर्यदिप्त जेना और बी.के. दास के अलावाजिला प्रशासन के वरिष्ट अधिकारी मौजूद रहेंगे।
मीडिया और सरकार की योजनाओं से संबंधी सरोकार से जुड़े इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन के बारे में आज हुई इस प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राजेश सिन्हा ने मीडिया से आग्रह किया कि वार्तालाप मे सभी अवश्य पधारें और विकसित भारत संकल्प के संदर्भ में सौर ऊर्जा पर दी जाने वाली जानकारी को जन जन तक पहुंचने का प्रयास करें।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पीआईबी के ओंकार नाथ पाण्डेय ने पीआईबी के इतिहास, कार्यक्षेत्र और संरचना पर विस्तृत जानकारी दी। पत्रकार वार्ता में रामगढ़ जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर श्री विक्रम सोनी भी मौजूद रहे और उन्होंने झारखंड सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं विकास कार्यों के बारे में बताया।
बताया गया कि “वार्तालाप” कार्यशाला में रामगढ़ जिले के शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के लगभग सभी पत्रकार हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में रामगढ़ जिले में चल रही सरकार की सौर ऊर्जा और अन्य विभिन्न योजनाओं जैसे मनरेगा, पीएम आवास, आदि के बारे में भी प्रशासन द्वारा विस्तृत जानकारी दी जाएगी।